Sunday, June 26, 2011

राजनीति

लाशें नोंच खा रहे
गिद्ध सरीखे वे मानव(?)
गो-हत्या निषेध के लिए
नर-हत्या जायज़ मानते हैं ,

मंदिरों में नर-बलि देकर
मस्जिदों में खौफ पैदा करते हैं ,

राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने
हाथों में फूल लिए
"काँटों" को निकाल बाहर करते हैं....
वे राजनीति करते हैं !

(०६.०६.'०६)

No comments:

Post a Comment